26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस खास मौके पर यदि आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट को लाइव देखना चाहते हैं तो इसके लिए परेड को देखने के लिए टिकटों की कीमत 20 और 100 रुपये तय की गई है। आप घर बैठे मोबाइल से भी इसकी वेबसाइट पर जाकर अपने टिकट्स बुक कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस पर यह परेड भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन करती है। इस परेड में भारतीय सेना की विभिन्न शाखाओं, पुलिस बलों, स्कूली बच्चों और सांस्कृतिक समूहों के अलावा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झाकियां भी शामिल की जाती है।
रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट
आप टिकटों की ऑनलाइट बुकिंग के लिए रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। या फिर इस लिंक https://aamantran.mod.gov.in/login पर जाकर घर बैठे अपने मोबाइल से लॉगिंग कर सकते हैं। लिकं पर क्लिक करने के बाद नीचे दिए गए हरे रंग पर के विकल्प book your ticket here पर किल्क करें। किल्क करने के बाद अपने मोबाइल नंबर और साइड में दिए गए कोड को भरें। फिर नीचे दिए गए OTP के ऑप्शन को किल्क करें और आपके मोबाइल फोन में आए ओटीपी को भरके आगे की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।
ऑफलाइन मोड में ऐसे करें टिकट बुक
इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन मोड में परेड के लिए टिकट बुक कराना चाहते हैं तो सेना भवन के गेट नंबर-2 पर 2-5 जनवरी के बीच टिकट खरीदा जा सकता है। शास्त्री भवन के गेट नंबर-3, जंतर-मंतर के मुख्य गेट के पास, प्रगति मैदान के गेट नंबर-1 और राजीव चौक के गेट नंबर-7 और 8 से भी परेड के टिकट को लिया जा सकता है। गणतंत्र दिवस समारोह 2025 से जुड़ी अन्य जानकारी को देखने के लिए rashtraparv.mod.gov.in/. इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।