चंपावत की लधिया नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है युवक हल्द्वानी से अपने परिवार के साथ चंपावत घूमने आया था। घटना के बाद से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक
मृतक की पहचान निर्मल मेहरा (37) निवासी मुडियानी के रूप में हुई है। निर्मल शनिवार शाम अपने परिवार के साथ हल्द्वानी से चंपावत की ओर जा रहा था। गर्मी से राहत के लिए युवक चल्थी की लधिया नदी में नहाने के लिए उतरा था। इस बीच नदी में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया। जिससे युवक उसकी चपेट में आने से काफी दूर चला गया।
युवक को डूबता देख उसकी पत्नी ने चीख-पुकार की। चीख-पुकार सुन मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को किसी तरह नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक चंपावत डिग्री कॉलेज का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बताया जा रहा है।