National : TMC के सांसद जवाहर सरकार ने दिया पार्टी से इस्तीफा, ममता बनर्जी से काफी नाराज, पत्र में की शिकायत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

TMC के सांसद जवाहर सरकार ने दिया पार्टी से इस्तीफा, ममता बनर्जी से काफी नाराज, पत्र में की शिकायत

Renu Upreti
2 Min Read
TMC MP Jawahar Sarkar resigns from the party, Mamata Banerjee very angry

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने रविवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि मैंने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है।

ममता बनर्जी ने नहीं लिया एक्शन

जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर वह तुंरत कोई सख्त कदम उठाएंगी। वह पुरानी ममता बनर्जी की तरह इस पर एक्शन लेंगी। लेकिन उन्होनें तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कदम उठाया भी तो बहुत देर हो चुकी थी। उन्होनें उम्मीद जताई की राज्य में जल्द ही शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियो को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

ममता बनर्जी के लिखे पत्र में क्या कहा?

उन्होनें कहा कि आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के बाद से पीड़ित हूं और ममता बनर्जी की पुरानी शैली में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर के साथ आपके सीधे हस्तक्षेप की उम्मीद कर रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जवाहर सरकार ने अपने पत्र में कहा कि कोलकाता में हो रहा मौजूदा विरोध प्रदर्शन जिसने बंगाल को झकझोर कर रख दिया है, वह टीएमसी सरकार के कुछ पसंदीदा लोगों और भ्रष्ट लोगों के अनियंत्रित दबंग के रवैये के खिलाफ जनता के गुस्से का प्रतिबिंब है। जवाहर सरकार ने पत्र में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया है।

Share This Article