National : दुनिया के प्रभावशाली लोगों में शुमार हुए शाहरुख और राजामौली, भारत के किसी राजनीतिज्ञ का जिक्र नहीं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुनिया के प्रभावशाली लोगों में शुमार हुए शाहरुख और राजामौली, भारत के किसी राजनीतिज्ञ का जिक्र नहीं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
SHAHRUKH KHAN

अमेरिका की मशहूर मैगजीन टाइम ने इस साल दुनिया के टॉप 100 सबसे प्रभावशाली लोगों के नाम की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 4 भारतीय भी शामिल हैं।

शाहरुख और राजामौली शामिल

इसमें देश के जाने माने अभिनेता शाहरुख खान का नाम शामिल है वहीं बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है। इसके अलावा जाने-माने उपन्यासकार और लेखक सलमान रुश्दी को भी लिस्ट में शामिल किया गया है और टेलीविजन प्रेजेंटेर पद्मा लक्ष्मी को भी इसमें जगह मिली है।

पाठकों ने उन व्यक्तियों के लिए वोट किया था जिन्हें वे टाइम की सबसे प्रभावशाली लोगों की वार्षिक सूची में स्थान के लिए सबसे योग्य मानते थे। इस मतदान में डाले गए कुल 12 लाख से अधिक वोटों में से अभिनेता शाहरुख खान को 4% वोट मिले थे।

जो बाइडन और सारा मर्दिनी भी

आपको बता दें कि इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, किंग चार्ल्स, सीरिया में जन्मी तैराक सारा मर्दिनी और युसरा मर्दिनी, मॉडल बेला हदीद अरबपति सीईओ एलन मस्क और गायिका और कलाकार ब्योंसे भी शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में भारत के किसी भी राजनीतिक हस्ती का नाम शामिल नहीं है। यही नहीं उद्योग जगत से भी कोई इस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाया है।

TAGGED:
Share This Article