Big News : कैंची मेले को लेकर तैयारियां तेज, वाहनों की आवाजाही के लिए तय हुआ समय, यहां पढ़ें पूरी जानकारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैंची मेले को लेकर तैयारियां तेज, वाहनों की आवाजाही के लिए तय हुआ समय, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

Yogita Bisht
2 Min Read
KAINCHI DHAM

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कैंची मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समय तय कर दिया गया है।

कैंची धाम में जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़

कैंची धाम में मेला तो 15 जून को लगता है। लेकिन इसके एक हफ्ते पहले से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। कैंची मेले को सफल बनाने के लिए पुलिस के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों के लिए समय तय कर दिया गया है।

कैंची मार्ग पर वाहनों के आवाजाही के लिए तय हुआ समय

पुलिस ने भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग आवाजाही के लिए समय तय कर दिया है। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार से 15 जून तक पहाड़ के लिए आवाजाही करने वाले सभी भारी वाहनों का समय रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तय कर दिया है।

अति आवश्यक वाहनों को मिलेगी छूट

पुलिस ने भारी वाहनों के सयम को जारी कर कहा है कि इसमें केवल पहाड़ को जाने वाले अति आवश्यक वाहनों को ही छूट मिलेगी। जिसमें दूध, सब्जी, मेडिकल, पेट्रोल वाहनों को छूट दी जाएगी। इन वाहनों को भी पुलिस द्वारा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को देखते हुए बारी-बारी से भेजा जाएगा।

डायवर्ट रहेगा रूट

कैंची मेले के दौरान रूट डायवर्ट रहेगा। कैंची मार्ग पर शनिवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही पहाड़ को आने-जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।

रानीखेत मार्ग से आने वाले सभी भारी वाहनों को भी छह बजे बाद रोक दिया जाएगा। वहीं क्वारब से आने वाले भारी वाहनों को सुबह 5 बजे के बाद डायवर्ट करते हुए नथुवाखान-रामगढ़ होते हुए भवाली की ओर भेजा जाएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।