Entertainment : Tiku Weds Sheru: नवाज की फिल्म पर मचा बवाल, 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग किसिंग सीन पर यूजर कर रहें ट्रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tiku Weds Sheru: नवाज की फिल्म पर मचा बवाल, 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग किसिंग सीन पर यूजर कर रहें ट्रोल

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
nawaz

बॉलीवुड अभिनेता  नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने फिल्म फिल्म टीकू वेड्स शेरू काफी चर्चाओं में है। फिल्म का कल यानी बुधवार को ट्रेलर लांच हुआ था। जिसके बाद से फिल्म विवादों के घेरे में आ गई। दरअसल ट्रेलर ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अभिनेत्री अवनीत कौर का किसिंग सीन दिखाया गया।

जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर काफी भड़के हुए है। फिल्म के मुख्य किरदारों के साथ फिल्म की निर्माता कंगना रनौत पर भी लोगों ने गुस्सा जाहिर किया।

दर्शकों को पंसद आया ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आया। लेकिन ट्रेलर में किसिंग सीन की वजह से दर्शक काफी गुस्सा है। ट्रेलर में 49 साल के नवाज़ और 21 साल की अवनीत किस करते हुए दिखाई दे रहे है।

जिसके बाद यूजर ने इस सीन की वजह से फिल्म को काफी ट्रोल कर रहे है। सोशल मीडिया पर भी ये मुद्दा काफी फ़ैल रहा है। दोनों के बीच गैप को देखते हुए यूजर लीड एक्टर्स को ट्रोल कर रहे है।

AVNEET KAUR

सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

सोशल मीडिया पर यूजर फिल्म के मुख्य किरदार पर सवाल कर रहे है। फिल्म की कास्टिंग से दर्शक बिलकुल भी खुश नहीं है। दोनों नवाज़ और अवनीत की उम्र में  28 साल का अंतर है।

ऐसे में दोनों को एक रोमांटिक लव स्टोरी में कास्ट किया। इसके साथ ही दर्शकों को दोनों के बीच  कैमिस्ट्री भी नज़र नहीं आ रही है। जिसके बाद यूजर दोनों ही मुख्य किरदारों को ट्रोल कर रहे है।

यूजर कर रहे कमेंट

दोनों ही एक्टर्स के बीच हुए किसिंग सीन की वजह से सोशल मीडिया पर यूजर अलग अलग प्रकार  की प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

एक यूजर ने कमेंट में लिखा इन लोगों को थोड़ी सी भी शर्म नहीं है। अवनीत नवाज़ की बेटी की उम्र की है।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा नवाज़ को अवनीत के साथ पता नहीं क्या ही सोचकर कास्ट किया।’ तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा की मूवी में कुछ भी दिखा देते है।’

Share This Article