बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बेहतरीन एक्ट्रेस है। इंडस्ट्री में वो अपने अभिनय और मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है। बतौर एक्ट्रेस उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। अभिनेत्री के साथ वो इंडस्ट्री में निर्माता और निर्देशक के रूप में भी सामने आ रही है। ऐसे में फिल्म टीकू वेड्स शेरू फिल्म जिसको कंगना प्रोड्यूस कर रही है। उसको लेकर एक खबर सामने आई है।
OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म टीकू वेड्स शेरू में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ युवा अभिनेत्री अवनीत कौर मुख्य भूमिका में है। फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है। अब फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की बजाय OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
कंगना ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
हाल ही में कंगना ने फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में अभिनेता नवाज़ हरे रंग की शेरवानी पहने हुए है। तो वहीं अभिनेत्री अवनीत ने गुलाबी रंग का सूट पहना हुआ है। सूट के साथ मैचिंग ज्वेलरी भी पहन रखी है। पोस्टर में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे है।
इस दिन होगी रिलीज़
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने बताया की फिल्म को थिएटर की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। फिल्म इसी साल 23 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी।
काफी समय से जयादातर बॉलीवुड फिल्म्स बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन नहीं कर पा रही है। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो रही है। ऐसे में कंगना रणौत ने शायद इसी वजह से फिल्म को OTT पर स्ट्रीम करने का निर्णय लिया होगा।