Udham Singh Nagar : कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, पुलिस को PPE किट पहनने की हिदायत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कोरोना पॉजिटिव मामला आने के बाद बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती, पुलिस को PPE किट पहनने की हिदायत

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

appnu uttarakhand newsउधमसिंह नगर : दो दिन पूर्व काशीपुर तथा जसपुर में एक ही दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने काशीपुर तथा जसपुर की यूपी से जुड़ी सीमाओं पर सख्ती बाधा दी है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव के लोगों से बॉर्डर पर सामना करने की स्थिति में पीपीई किट प्रदान की गई है।

आपको बता दें कि काशीपुर से मुरादाबाद रोड पर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा सीमा पर स्थित बैरियर पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में प्रवासी आ रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट के मुताबिक वर्तमान में अन्तर्राज्जीय बॉर्डरों की संख्या 11 है बाकी जितने भी बॉर्डर किसानों के लिए खोले गए थे वह सब बंद कर दिए गए हैं। बॉर्डर पर आने जाने वाले सभी लोगों की सख्ती से पूछताछ कर जांच की जा रही है साथ ही उनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है। इस दौरान यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी लोगों के सीधे संपर्क में ना आएं। यदि बॉर्डर पर लोगों के सीधे संपर्क में आने की जरूरत पड़ती है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्हें पीपीई किट प्रदान कल उसका उपयोग करने की हिदायत दी गई है क्योंकि अभी तक काशीपुर में तथा जसपुर में जो पॉजिटिव के सामने आए हैं वह बॉर्डर पर ही ट्रेस किए गए हैं।

Share This Article