Entertainment : Tiger Vs Pathaan: फिल्म की शूटिंग से जुड़ा अपडेट आया सामने, यहां से शुरू होगी कहानी? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tiger vs Pathaan: फिल्म की शूटिंग से जुड़ा अपडेट आया सामने, यहां से शुरू होगी कहानी?

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Tiger Vs Pathan

Tiger vs Pathaan: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दो मेगा स्टार शाहरुख़ खान और सलमान खान के चाहने वाले देश में ही नहीं पूरी दुनियाभर में है। दोनों ही सुपरस्टार को बड़े पर्दें पर एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता । शाहरुख़ की फिल्म पठान में सलमान खान के कैमियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।

ऐसे में अब दोनों कलाकार एक साथ बड़े पर्दें पर अभिनय करते नज़र आएंगे। निर्माता आदित्य चोपड़ा की फिल्म Tiger vs Pathaan में दोनों एक साथ नज़र आएंगे।

shahrukh-salmaan

‘Tiger vs Pathaan’ पर  अपडेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tiger vs Pathaan का अक्टूबर महीने में  प्री-प्रोडक्शन फैज़ शुरू हो जाएगा। ‘टाइगर वर्सेज पठान’  के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ में व्यस्त है।

फिल्म की शूटिंग जल्द ही खत्म हो जाएगी। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म में वीएफएक्स शॉट्स और गाने का शूट होना बाकी है। इसके बाद फिल्म का रैप हो जाएगा। 

फिल्म की शूटिंग होगी शुरु

इस बीच निर्माता आदित्य जासूसी थ्रिलर इस फिल्म में तकनीकी टीमों को फाइनल करेंगे। सिद्धार्थ भी फाइटर के रैप के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू करने का प्लान बना रहे है। खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी तक शुरू हो जाएगी। फिल्म के कुछ सीन के लिए विशाल सेट का उपयोग किया जाएगा।

टाइगर और पठान के बीच टकराव

खबरों की माने तो फिल्म में सलमान खान स्टारर ‘टाइगर’ और शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बीच टकराव दिखाई जाएगी। यही से  फिल्म ‘टाइगर वर्सेस पठान’ की खाने शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही मेगास्टार ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिए तारिख दे दी है।

शाहरुख-सलमान की जोड़ी

फिल्म का बजट 300 करोड़ के आस पास है। बता दें की दर्शकों ने हमेशा ही फिल्म में दोनों की जोड़ी को पसंद किया है।  सबसे पहले साल 1995 में दोनों ‘करण अर्जुन’ के लिए साथ आए थे। उनके बाद 1998 में  ‘कुछ कुछ होता है’ में और 2002 में ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में भी साथ दिखाई दिए थे।

salman khan
Share This Article