Entertainment : कब शुरू होगी Tiger Vs Pathaan की शूटिंग?, शाहरुख-सलमान की फिल्म से जुड़ा अपडेट आया सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कब शुरू होगी Tiger Vs Pathaan की शूटिंग?, शाहरुख-सलमान की फिल्म से जुड़ा अपडेट आया सामने

Uma Kothari
3 Min Read
SALMAN KHAN-SHAHRUKH KHAN

Tiger Vs Pathaan: बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख़ खान (shahrukh khan) और सलमान खान (Salman Khan) को एक साथ बड़े पर्दें पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता। दोनों जब भी साथ आते हैं फैंस उनपर प्यार लुटाते हैं।

फिर चाहे शाहरुख़ खान की फिल्म पठान में सलमान का कैमियो हो या फिर शाहरुख़ खान का भाईजान की मूवी टाइगर 3 में स्पेशल अपीयरेंस। ऐसे में करण-अर्जुन की ये जोड़ी जल्द ही फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में देखने को मिलेगी। इसी फिल्म से जुड़ा एक अपडेट भी सामने आ रहा है।

Tiger Vs Pathaan से जुड़ा अपडेट आया सामने

यशराज के स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ काफी समय से खबरों में बनी हुई है। फिल्म में दो चहेते सुपरस्टार्स को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं।

हालांकि दोनों शाहरुख और सलमान काफी बिज़ी हैं। बिजी शेड्यूल के कारण मेकर्स को फिल्म की शूटिंग शुरू करने में वक्त लग रहा है। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी?

कब शुरू होगी शूटिंग? (Tiger Vs Pathaan shooting)

पहले खबर आ रही थी की मेकर्स ‘टाइगर वर्सेज पठान’ फिल्म की स्क्रिप्ट को रिफाइन कर रहे हैं। जिसके चलते फिल्म की शूट शुरू होने में वक्त लग रहा था। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान और शाहरुख दोनों ने ही फिल्म के लिए डेट्स दे दी है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। अप्रैल के महीने में फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।

बता दें की टाइगर वर्सेस पठान को डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद करने वाले है। जिन्होंने ‘पठान’ और ‘फाइटर’ फिल्म की भी कमान संभाली थी। इस फिल्म में और कौन-कौन से कलाकार शामिल होंगे इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है।।

22 साल बाद शाहरुख-सलमान साथ आएंगे नजर

किंग खान के लिए बीता साल काफी शानदार रहा। शाहरुख़ खान की तीन फिल्में साल 2023 में रेलए हुई। तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। तो वहीं सलमान खान की टाइगर 3 को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में फैंस ‘टाइगर वर्सेज पठान’ से काफी उमीदें कर रहे है। 22 साल बाद शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी फुल फ्लेज फिल्म में नज़र आएगी।

Share This Article