Entertainment : 'सिंघम अगेन' के बाद टाइगर श्रॉफ को मिली एक और फिल्म, ऋतिक की चचेरी बहन के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘सिंघम अगेन’ के बाद टाइगर श्रॉफ को मिली एक और फिल्म, ऋतिक की चचेरी बहन के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
tiger-pashmina

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ से जुड़ी एक जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में टाइगर की ‘सिंघम अगेन’ से जुड़ने की खबर आई थी। टाइगर निर्देशक रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रहे है। ऐसे में अभिनेता को लेकर एक और अपडेट सामने आई है। अभनेता ऋतिक रोशन के साथ काम करने के बाद अब उनकी चचेरी बहन पश्मीना रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे।

पश्मीना-टाइगर जोड़ी साथ आएंगी नज़र

पश्मीना बॉलीवुड फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से इंडस्ट्री में कदम रखेंगी। डेब्यू से पहले ही उन्हें एक और प्रोजेक्ट मिल गया है। इस फिल्म में वो अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनय करती दिखाई देंगी।

रोमांटिक-कॉमेडी इस फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को फ्रेश जोड़ी दिखाई देगी। इस फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।

इस फिल्म से पश्मीना करेंगी डेब्यू

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही पश्मीना रोशन चर्चा का विषय बन गई है। खूबसूरती और डांस के चलते उन्होंने फैंस का दिल जीत लिए है। ऐसे में अब उन्हें अभिनय से भी लोगों के दिलों में राज करना है। पश्मीना फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। ये फिल्म साल 2003 में आई शाहिद कपूर की फिल्म ‘इश्क विश्क’ का रीबूट है।

इस फिल्म में आएंगे नज़र

इश्क विश्क रिबाउंड’ में पश्मीना के साथ जिब्रान खान और रोहित सराफ भी नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन निपुण धर्माधिकारी द्वारा किया जाएगा। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्मों की बात करें तो वो रोहित शेट्टी के कोप यूनिवर्स का हिस्सा बन चुके है।

‘सिंघम अगेन’ में अभिनेता कैमियो रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘गणपथ’ में अभिनय करेंगे।

Share This Article