Entertainment : Ganapath Teaser: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म का टीज़र हुआ जारी, एक्शन देख उड़ जाएंगे होश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ganapath Teaser: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म का टीज़र हुआ जारी, एक्शन देख उड़ जाएंगे होश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
GANAPATH TEASER

Ganpath Teaser Out: टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न’ का टीज़र मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म में टाइगर और कृति के साथ अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है।

हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। ऐसे में टीज़र जारी होने के बाद दर्शक फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। मेकर्स ने इस मूवी के साथ सिनेमैटिक एक्सीलेंस के दौर की शुरुआत कर दी है।

‘गणपत का टीजर (Ganapath Teaser)

फिल्म के टीज़र की शुरुआत में टाइगर नज़र आते है। जिसके बाद अमिताभ की आवाज़ सुनाई देती है। जिसके बाद टाइगर और कृति दोनों ही जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देते है। तो वहीं इस टीज़र में अमिताभ की एक झलक भी दिखाई देती है।

गेम-चेंजर बन सकती है Ganapath

टीज़र के नट में टाइगर का एक पावर पैक डायलॉग होता है जिसमें वो कहते है की “जब अपनों पर बात आती है तो अपन की हट जाती है।” इस टीज़र में काफी सीन्स में विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल देखा गया है। बेहतरीन एक्टर्स, अलग स्टोरी लाइन और शानदार विजुअल इफेक्ट्स के साथ ये फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गेम-चेंजर बन सकती है।

‘गणपत’ की स्टारकास्ट

फ्यूचरिस्टिक एक्शन इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन के साथ कई बेहतरीन कलाकार अभिनय करते दिखाई देंगे।

फिल्म के मेकर जैकी भगनानी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा की हम अपने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए काफी रोमांचित है। फिल्म को एक अलग नजरिए और काफी जूनून के साथ बनाया गया है। ये फिल्म दर्शकों को काफी सरप्राइज करेगी।

कब होगी ‘Ganapath’ रिलीज?

इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल द्वारा किया गया है। तो वहीं वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और विकास बहल द्वारा फिल्म को प्रड्यूस किया गया है। फिल्म ईसिस साल दुश्शेरा के समय रिलीज़ की जाएगी। 20 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ की जाएगी।

Share This Article