Nainital : बाघ ने हाथी को तीन दिन तक भूखा-प्यासा दौड़ाया, आखिर में हो गई गजराज की मौत, पढ़ें पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बाघ ने हाथी को तीन दिन तक भूखा-प्यासा दौड़ाया, आखिर में हो गई गजराज की मौत, पढ़ें पूरा मामला

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
बाघ ने हाथी को तीन दिन तक दौड़ाया, आखिर में हो गई गजराज की मौत

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में वयस्क हाथी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है बाघ ने हाथी को तीन दिन तक भूखा-प्यासा दौड़ाया. जिस वजह से थककर हाथी ने दम तोड़ दिया. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है.

हाथी का शव मिलने से मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को नर हाथी का शव वनकर्मियों को सफारी वाले रास्ते में पड़ा मिला. वन कर्मचारियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. सूचना पाकर वन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. जिम कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों उनके साफ ने एक बाघ को हाथी के पीछे लगातार देखा जा रहा था.

बाघ ने हाथी को तीन दिन तक भूखा-प्यासा दौड़ाया

राहुल मिश्रा ने बताया कि पिछले तीन दिनों तक बाघ हाथी को भूखा-प्यासा भगाता रहा. जिसके बाद थक कर हाथी नीचे गिर गया और उसने दम तोड़ दिया. हाथी के जमीन में गिरने के बाद भी बाघ लगातार हाथी के आस पास ही था, लेकिन उसके हाथी पर हमला करने से पहले ही वन कर्मचरियों की टीम मौके पर पहुंच गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

वनाधिकारियों के मुताबिक दोनों की गतिविधियों पर वन कर्मियों की नजर थी. वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत के असल कारण सामने आ पायेगा. मृतक हाथी की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।