Ramnagar News: बाघ ने सड़क निर्माण कार्य कर रहे मजदूर पर हमला किया

Ramnagar news: बाघ ने किया सड़क निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर पर हमला, मौके पर मची चीख पुकार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
tiger attack

Ramnagar news: रामनगर के मोहान क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे मजदूर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाघ ने किया मजदूर पर हमला (Tiger Attack)

Tiger Attack घटना सोमवार की है। श्रमिक की पहचान हरलाल सिंह (53) निवासी नानकमत्ता के रूप में हुई । हरलाल सिंह सितारगंज की जीआईडी कंपनी में कार्यरत है।

वर्तमान में इस कंपनी का मोहान क्षेत्र में एक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि हरलाल अपने घर के पास ही पानी भरने के लिए गया था। तभी अचानक बाघ ने उस पर हमला बोल दिया।

अस्पताल में चल रहा इलाज

शोर मचाने पर आसपास मौजूद श्रमिकों मौके पर पहुंचे और भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ को देख बाघ घायल को छोड़ कर जंगल की ओर चला गया। लोगों ने घायल को रामनगर में स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

इलाके में गश्त शुरू

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाके में गश्त शुरू कर दी है। हमलावर बाघ की मॉनिटरिंग के लिए कैमरा टैप लगाने की कार्रवाई की जा रही है। वन कर्मियों ने इलाके में रहने वाले लोगों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।