SPY Film Festival: यशराज फिल्मस(YRF) स्पाई यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल जल्द ही शुरू होने जा रहा है। 3 से 5 नवंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल का हाल ही में पोस्टर जारी किया गया था। तो वहीं YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म टाइगर 3 भी दिवाली पर रिलीज़ होने जा रही है।

‘SPY Film Festival’ का आगाज
दरअसल यश राज फिल्म्स टाइगर 3(Tiger 3) के लिए एक फिल्म फेस्टिवल को होस्ट करने जा रहे है। इस फेस्टिवल में YRF के स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में देखने को मिलेगी। ये सभी फिल्में सिनेमा चेन पीवीआर और आईनॉक्स में दिखाई जाएगी। देशभर में प्राइम लोकेशन पर फिल्म रिलीज़ की जाएगी।
कब शुरू होगी Tiger 3 की बुकिंग
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के अंदर टाइगर ,टाइगर जिन्दा है, ऋतिक रोशन की वॉर और शाह रुख खान की पठान पहले ही दस्तक दे चुकी है। ऐसे में फैंस फिल्म ‘टाइगर 3’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर, 2023 से शुरू हो जाएगी।
दिवाली पर रिलीज होगी Tiger 3
सलमान खान (Salman Khan)और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाश्मी भी एहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे।
इस मूवी में वो विलेन का किरदार निभा रहे है। इसके अलावा मूवी में शाह रुख खान स्पेशल अपीयरेंस देते हुए नज़र आएंगे। फिल्म का बजट 300 करोड़ के आसपास है। यशराज फिल्म्स की ये अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।