Entertainment : Tiger ३: मजेदार होगा सलमान-शाहरुख का एक्शन सीक्वेंस, सीन पर हुए इतने करोड़ खर्च - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Tiger ३: मजेदार होगा सलमान-शाहरुख का एक्शन सीक्वेंस, सीन पर हुए इतने करोड़ खर्च

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
SHAHRUKH10

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान में सलमान खान ने कैमियो किया था। दर्शकों को शाहरुख के साथ भाईजान का ये छोटा सा रोल काफी पसंद आया था। बड़े पर्दें पर दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी समय बाद देखना दर्शकों के लिए ट्रीट से कम नहीं था।

अब सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर थ्री में भी शाहरुख खान का कैमियो दर्शकों को देखने को मिलेगा। खबरों की माने तो फिल्म के स्पेशल सीक्वेंस के लिए दोनों ही अभिनेता आठ मई को शूट करने वाले है। इस सीक्वेंस के लिए काफी पैसे खर्च किए जा रहे है।

टाइगर 3 में शाहरुख़ का  कैमियो

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में भाईजान और शाहरुख़ का सीक्वेंस शूट होना है। ये सीन फिल्म का मुख्य भाग है। मेकर्स भी इस बात को जानते है। इसी वजह से वो फिल्म के इस सीन में पानी की तरह पैसे बहा रहे है। इस सीक्वेंस का बजट काफी हाई है।

35  करोड़ रूपए का एक्शन सीक्वेंस

खबरों की माने तो सीन में दोनों ही सुपरस्टार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए मेकर्स ने करीब 35  करोड़ रूपए खर्च किए है। दोनों ही सुपरस्टार जब भी एक  साथ बड़ी स्क्रीन पर आते है तो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जाते है। पठान में जो हुआ वो ही टाइगर थ्री के मेकर्स इस फिल्म के साथ करने  की तैयारी में है।

बता दें की सलमान की फिल्म टाइगर थ्री यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। ये फलम इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।

दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगी फिल्म

टाइगर थ्री का निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ और इमरान हाशमी  मुख्य भूमिका में है।  बता दें की सलमान की फिल्म टाइगर थ्री यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है। ये फिल्म  इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी।

Share This Article