National : पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरूण गांधी का टिकट कटा, क्या कांग्रेस में होंगे शामिल? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरूण गांधी का टिकट कटा, क्या कांग्रेस में होंगे शामिल?

Renu Upreti
2 Min Read
Ticket of sitting MP Varun Gandhi from Pilibhit canceled
Ticket of sitting MP Varun Gandhi from Pilibhit canceled

यूपी की पीलीभीत सीट से मौजूदा सांसद वरूण गांधी का टिकट कट गया है। बीजेपी ने इसी रविवार को पार्टी उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने तीन बार के सांसद वरूण गांधी का टिकट काट दिया है। हालांकि, मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर टिकट दिया है। पीलीभीत से राज्य सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। टिकट कटने के बाद वरूण गांधी के बीजेपी छोड़ने की अटकलें हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बड़ा बयान दिया है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने दिया ऑफर

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने वरूण गांधी को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है। अधीर ने बीजेपी पर निशाना भी साधा है। उन्होनें कहा कि वरूण गांधी को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए। वह शिक्षित हैं। वह एक साफ छवि के नेता हैं।

पीलीभीत में कब होगा मतदान

पीलीभीत लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। नामांकन की प्रक्रिया 20 मार्च को शुरु हो चुकी है। 26 व 27 मार्च दो ही दिन नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। बसपा ने इस सीट से अनीस अहमद खां फूल बाबू को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, सपा के टिकट पर भगवतसरन गंगवार चुनाव लड़ेंगे।

Share This Article