Highlight : गजब का वीडियो : Tik-tok स्‍टार भाजपा नेता ने की सचिव की चप्‍पल से पिटाई, फिर थप्‍पड़ दे दनादन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गजब का वीडियो : tik-tok स्‍टार भाजपा नेता ने की सचिव की चप्‍पल से पिटाई, फिर थप्‍पड़ दे दनादन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnu uttarakhand news

टिक-टॉक स्टार भाजपा नेता सोनाली फोगाट एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है। जी हां इस बार उनके दो वीडियो वायरल हुए हैं जिनमे वो मार्केट सचिव को चप्पल से पीट रही हैं और साथ ही थप्पड़ भी जड़ रही है। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर कैद कर लिया है।

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में आदमपुर क्षेत्र से पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ चुनाव लड़ सुर्खियों में आई बीजेपी प्रत्‍याशी रही टिक टॉक स्‍टार सोनाली फोगाट बालसमंद में अनाज मंडी का जायजा लेने पहुंची और वो मार्केट कमेटी के सचिव के साथ उलझ गई। भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने सचिव की चप्‍पल से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं थप्पड़ भी जड़े। मौके पर पुलिस भी मौजूद रही।

वहीं अब इस मामले के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं सोनाली ने सचिव पर अभद्र व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है। इस वीडियो में सोनाली फोगाट वीडियो में सचिव को कह रही हैं कि आप इस तरह के शब्‍दों का प्रयोग कर रहे हैं जैसे आपकाे कोई समझ ही नहीं है। आपको महिला के साथ अभद्र मजाक करना या अपशब्‍द बोलना किसने सिखाया है। आपको जितने थप्‍पड़ मारे जाएं कम हैं। वहीं इस वीडियो में सचिव खुद को बचा रहे हैं और रो रोकर आरोपों को झूठा बता रहे हैं।

Share This Article