National : लखनऊ में तीन मंजिला इमारत गिरी, 13 लोग अस्पताल में भर्ती, एक की मौत, बचाव कार्य जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लखनऊ में तीन मंजिला इमारत गिरी, 13 लोग अस्पताल में भर्ती, एक की मौत, बचाव कार्य जारी

Renu Upreti
1 Min Read
Three storey building collapses in Lucknow, 13 people admitted to hospital, one dead

यूपी की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। अभी तक 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सभी घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

कई लोगों के दबे होने की आशंका

जानकारी के अनुसार, सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग गिरने से हड़कंप मच गया। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इमारत का नाम हरमिलाप बिल्डिंग है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। मौके पर आठ एंबुलेंस मौजूद हैं। घालयों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

इस घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। साथ ही मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को पहुंचने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं।

Share This Article