Dehradun : करोड़ों की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के तीन तस्कर अरेस्ट, कॉलेज स्टूडेंट व पार्टियों में होनी थी सप्लाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

करोड़ों की हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के तीन तस्कर अरेस्ट, कॉलेज स्टूडेंट व पार्टियों में होनी थी सप्लाई

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ कोबरा गैंग के तीन नशा तस्कर अरेस्ट

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून पुलिस ने हाईप्रोफाइल ड्रग्स के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास हाई प्रोफाइल ड्रग (Lysergic acid diethylamide) के 2058 ब्लॉट्स व 6 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी जा रही है।

कोबरा गैंग के तीन तस्कर अरेस्ट

आरोपियों की पहचान रजत भाटिया (25) पुत्र अशोक भाटिया निवासी सहारनपुर, शिवम अरोड़ा (25) पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी सहारनपुर, कृष गिरोटी पुत्र स्वर्गीय प्रवीण गिरोटी निवासी देहरादून के रूप में हुई है। एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाये हुए थी।

प्रेमनगर से किया तीनों आरोपियों को अरेस्ट

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोबरा गैंग के सदस्यों द्वारा देहरादून में हाई प्रोफाइल ड्रग LSD सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी। मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर तत्काल अलग-अलग टीमें गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नंदा की चौकी बिधोली रोड से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

आरोपियों के पास से हाईप्रोफाइल मादक पदार्थ LSD 2058 ब्लॉटस, 6 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही तस्करी में इस्तेमाल होने वाले दो वाहनों को सीज किया गया। आरोपियों के विरूद्व थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें बरामद किए गए LSD की कीमत अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड 05 लाख रुपए आंकी जा रही है।

कॉलेज स्टूडेंट व पार्टियों में होनी थी LSD सप्लाई

आरोपियों ने पूछतछ में बताया कि वे तीनों एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे, जहां से उनकी अच्छी दोस्ती हो गयी थी। जिसके बाद वे तीनों कोबरा गैंग के सम्पर्क में आ गये। तीनों आरोपी देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों तथा पार्टीयों में LSD और हेरोइन की सप्लाई करने लगे।

आरोपी LSD मंगवाने के लिए डार्क वैब का करते थे इस्तेमाल

रजत भाटिया द्वारा बंगलौर स्थित डीलर से डार्क वेब पर हाईप्रोफाइल ड्रग्स को आर्डर कर कुरियर के माध्यम से LSD मंगवाता है। उधर कृष गिरोटी जो एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र है। वहीं शिवम अरोडा जो पूर्व में एक अन्य प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का छात्र रहा था। आरोपी अलग-अलग शिक्षण संस्थानो के छात्रों से सम्पर्क कर उन्हें LSD महंगे दामों में उपलब्ध कराते है।

बड़े LSD डीलरों से है आरोपियों का संपर्क

पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई का काम रजत भाटिया करता है। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रो तथा पार्टियों मे LSD के साथ अन्य मादक पदार्थो की भी मांग होने के कारण आरोपी अपने पास हीरोइन व अन्य हाईप्रोफाइल ड्रग्स भी रखते है। आरोपियों से पूछताछ में उनके द्वारा कुछ बड़े LSD डीलर के संबंध में जानकारी दी गई है। जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।