Chamoli News: बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा तीन की मौत।

Chamoli news: बद्रीनाथ हाइवे पर टेम्पो ट्रैवलर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौके पर ही मौत

Yogita Bisht
1 Min Read
बद्रीनाथ हाइवे एक्सीडेंट

Chamoli news: चमोली में शुक्रवार को Badrinath Highway पर दर्दनाक हादसा हो गया। बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक मेंजोरदार टक्कर हो गई। जिस से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Badrinath Highway पर टेम्पो ट्रैवलर और बाइक की जोरदार भिड़ंत

शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे (Badrinath highway) पर दर्दनाक हादसा हो गया। चमोली जिले के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और एक बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है।

दो पुलिसकर्मियों समेत तीन की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि पीपलकोटी से चमोली की ओर आ रही बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया और इसमें बाइक सवार तीन लोगों की कुचलकर मौत हो गई। मृतकों में दो पुलिसकर्मी सचिन व मनवीर और एक स्थानीय युवक दीपक कुमार शामिल है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। लेकिन इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।