National : सनसनी : आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या, अलग-अलग जगह मिले शव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सनसनी : आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या, अलग-अलग जगह मिले शव

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
murder in up

murder in upयूपी में ट्रिपर मर्डर से सनसनी फैल गई। तीनों शव अलग अलग जगह पड़े मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मामला यूपी के बस्‍ती में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र का है जहां आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मरने वालों में ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी शामिल है। लूट के लिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ हर्रैया व छावनी पुलिस पहुंच गई है। यह तीनों शव पांच किलोमीटर के अंदर दो जगहों पर मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कानपुर का आलू व्यापारी ट्रक लेकर बिहार गया था। वहां से आलू बेच कर लौटते समय लूट होने की घटना बताई जा रही है। पहला शव हाईवे किनारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कालेज पचवस के पास झाड़ियों में मिला। यह ट्रक चालक बताया जा रहा है, जिसका नाम सोनू मौर्या (35) पुत्र रामकिशोर मौर्या मीरपुर भरोचा थाना असीबन जनपद उन्नाव है। दो अन्य शव पांच किमी आगे शंकरपुर गांव के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक के केबिन में मिले। ट्रक मालिक मनोज कुमार ने जीपीएस से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को बताया कि उनकी ट्रक शंकरपुर के पास खड़ी है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह टीम के साथ पहुंचे हैं और जांच-पड़ताल कर रहे हैं। सुबह 10 बजे तक पुलिस ने शव को केबिन से नहीं निकाला था।

Share This Article