Big News : उत्तराखंड में यहां तेज रफ्तार का कहर, तीन युवकों की मौके पर मौत, दो घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में यहां तेज रफ्तार का कहर, तीन युवकों की मौके पर मौत, दो घायल

Yogita Bisht
1 Min Read
जसपुर हादसा

उत्तराखंड फिर से एक बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। उधम सिंह नगर जिले में एक कार तेज रफ्तार के चलते हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जसपुर में तेज रफ्तार का कहर

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां जसपुर बीएसबी इंटर कालेज के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार 5 युवकों में से तीन की मौके पर मौत हो गई।

तीन युवकों की मौके पर मौत, दो घायल

हादसे में जहां तीन युवकों की मौत हो गई तो वही दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटना पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवकों की एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान शाहरूख, आमिर और खालिद के रूप में हुई है। तीनों चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के रहने वाले थे।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।