Haridwar : रुड़की : अन्तर्राजीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन बाइक चोर गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रुड़की : अन्तर्राजीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन बाइक चोर गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
3 Bike thief arrest

3 Bike thief arrest

रुड़की-गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ अन्तर्राजीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि एक आरोपी अभी फरार है। चोरी में शामिल आरोपियों पर विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि लगातार हो रही वाहनों की चोरी पर लगाम कसने के लिए टीम का गठन किया गया। 27 मई को टीम को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले कुछ आरोपी कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित एक खंडहर में चोरी की मोटरसाइकिलों को खुर्द बुर्द करने की फिराक में हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से छह मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों ने बताया कि जिनमें से दो मोटरसाइकिल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से एवं तीन मोटरसाइकिल उत्तरप्रदेश क्षेत्र से चोरी होनी बताई गई।

वहीं खुलासा करते हुए एसपी देहात ने बताया चोरो को पकड़ने वाली टीम को एसएसपी हरिद्वार ने 2500 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

Share This Article