आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स ने मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी जिसके बाद तुरंत प्रशासन हरकत में आ गया है।
आगरा पुलिस को भेजा संदिग्ध मेल
यूपी पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि संदिग्ध ईमेल को आगरा पुलिस को भेज दिया गया है। उसी आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब ताजमहल को ऐसी धमकियां मिली हों, शरारती तत्व ऐसी हरकतें करते रहते हैं। यह धमकी किसने भेजी है इसकी जांच की जा रही है।