Haridwar : गंगा दशहरा पर्व पर हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी, सालों बाद आया अद्भुत योग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गंगा दशहरा पर्व पर हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी, सालों बाद आया अद्भुत योग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
gnaga dshahara

gnaga dshaharaहरिद्वार: गंगा अवतरण दिवस को गंगा दशहरा पर्व पर आज सुबह से ही हरिद्वार में विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। गंगा दशहरा पर्व और इस दिन पड़ रहे संपूर्ण दस योगों में पावन स्नान करने हरिद्वार में हर की पैड़ी सहित सभी घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

देश भर से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मोक्ष की कामना की और दस तरह के पापों से मुक्त होने का मां गंगा से आर्शीवाद लिया। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए। मेला क्षेत्र को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बांट कर पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस बार की पवित्र डुबकी आनंद योग और हस्त नक्षत्र में लग रही है। प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दशमी के दिन गंगा स्नान होता है।

अगले दिन यानी कल को निर्जला एकादशी का बड़ा स्नान होगा। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस दिव्य संयोग में गंगा स्नान, तप, दान करने से मनइच्छा पूरी होने का लाभ मिलेगा। मान्यतानुसार इस बार कई दशकों बाद गंगा दशहरा पर 12 जून को यानी आज ठीक वैसे ही दिव्य महायोग बन रहे हैं, जिन योगों में देवी गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी।

Share This Article