National : रोड एक्सीडेंट में घायलों को मिलेगा 1.5 लाख तक कैशलेज इलाज, केंद्रीय मंत्री गडकरी का बड़ा ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रोड एक्सीडेंट में घायलों को मिलेगा 1.5 लाख तक कैशलेज इलाज, केंद्रीय मंत्री गडकरी का बड़ा ऐलान

Renu Upreti
2 Min Read
Those injured in road accidents will get cashless treatment up to Rs 1.5 lakh.

केंद्र सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों को लिए बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सड़क हादसे में घायल होने वालों के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरु की है। इसे कैशलैस ट्रीटमेंट का नाम दिया गया है। उन्होनें कहा कि एक्सीडेंट होने के 24 घंटे के अंदर जैसे ही पुलिस के पास सूचना जाएगी, 7 दिन तक या अधिकतम डेढ़ लाख रुपये इलाज का खर्च सरकार की ओर से दिया जाएगा।

हिट एंड रन में सरकार देगी 2 लाख रुपये

नितिन गडकरी ने बताया कि कैशलैस ट्रीटमेंट को बतौर पायलेट प्रोजेक्ट कुछ राज्यों में किया गया था लेकिन अब इसमें तमाम कमियों को सुधार कर फिर से लागू किया जा रहा है। इससे पीड़ितों और उनके परिवार को फायदा होगा। नितिन गडकरी ने कहा कि हिट एंड रन के मामले में अगर किसी की मौत होती है तो सरकार 2 लाख रुपये देगी।

2024 में 1.80 हजार मौते सड़क दुर्घटना में हुई

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि साल 2024 में 1.80 हजार मौते सड़क दुर्घटना में हुई हैं। इसके अलावा 30 हजार लोगों की मौत हेलमेट न पहनने की वजह से हुई है। इसमें 18 से 34 साल की आयु वर्ग के 66% लोग हैं।

ई-रिक्शा के लिए सुरक्षा स्टार रेटिंग शुरु

इसी के साथ गडकरी ने कहा कि सरकार ई-रिक्शा के लिए सुरक्षा स्टार रेटिंग शुरु करने की भी योजना बना रही है। उन्होनें बताया कि सरकार वाणिज्यिक, खास तौर पर भारी वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आपाताकालीन ब्रेकिंग सिस्टम और ड्राइवर नींद आने पर ऑडियो-अलर्ट मैकेनिज्म पर काम करेंगे। यह फैसला लिया गया है कि यह ट्रकों और बसों में भी लागू होगा।

Share This Article