Dehradun : देहरादून वालों सावधान : नदी किनारे पार्टी की तो खैर नहीं, यहां आ पहुंची पुलिस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून वालों सावधान : नदी किनारे पार्टी की तो खैर नहीं, यहां आ पहुंची पुलिस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ayodhaya ram mandir
ayodhaya ram mandirदेहरादून के कैंट क्षेत्र के मसनदावाला में नून और टौंस नदी में पार्टी मनाने वालों पर पुलिस ने  कार्यवाही की। बता दें कि बरसाती मौसम में पानी उफान में आ जाता है और अक्सर देखा गया है कि युवा पीढ़ी के युवक-युवती यहां आकर पार्टी करते हैं। आए साल नदी में पार्टी करने आए युवक हादसे का शिकार होते हैं। वहीं बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस ने कार्यवाही करने के साथ ही लोगों को हिदायत दी कि इस सीजन में नदी के किनारे न जाएं. साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी पुलिस ने लोगों को साफ चेतावनी दी कि अगर कोई भी अगर नदी किनारे पार्टी करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी…वहीं देहरादून पुलिस को ग्रामीणों की ओर से भी लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर भी इस पर एक्शन लिया है। बता दें कि आज सोमवार को देहरादून पुलिस ने कई जगहों पर शराब पीने वाले हुड़दंगियों पर भी कार्यवाही की। साथ ही शराब पीने वाले दर्जनों युवकों का पुलिस ने चालान भी किया. दारोगा सुनील नेगी ने बताया कि लोगों को कई बार चेतावनी दी गई थी कि बरसात के मौसम में नदियां उफान में है और इसलिए कोई नदी किनारे न जाए न पार्टी करे लेकिन खासकर युवा बार-बार चेतावनी के बाद भी नदियों में पार्टी करने आते हैं इसलिए आज कायर्वाही की गई है जो की आगे भी जारी रहेगी।
Share This Article