National : पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर रोक लगाने से पड़ेगा ये असर, जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर रोक लगाने से पड़ेगा ये असर, जानें यहां

Renu Upreti
1 Min Read
This will be the impact of ban on Paytm Payments Bank Limited, know here
This will be the impact of ban on Paytm Payments Bank Limited, know here

आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर रोक लगाने से कंपनी के वार्षिक परिचालन लाभ पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। इस रोक के चलते ग्राहक न तो 29 फरवरी, 2024 के बाद वालेट में अपने पैसे जोड़ पाएंगे और फास्टैग को रिचार्ज कर सकेंगे। तब तक ग्राहक पेटीएम वालेट और पीपीबीएल खाते से पैसे जोड़ने के साथ-साथ पैसे निकाल भी सकते हैं।

कुछ दिनों में दूर होगी दिक्कत

पेटीएम संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, आरबीआई का आदेश एक बड़ा व्यवधान है। हालांकि हमारा मानना है कि अन्य बैंकों के साथ जिस तरह की साझेदारी हम विकसित कर चुके हैं। उस स्थिति में हम अगले कुछ दिनों में इस दिक्कत से पार पा लेंगे।

उन्होंने कहा कि आगे चलकर वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) पीपीबीएल के साथ नहीं बल्कि सिर्फ अन्य बैंकों के साथ कम करेगी। पेटीएम ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की पीपीबीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Share This Article