Highlight : कैंची मेले में इस बार कागज की थैलियों में दिया जाएगा प्रसाद, दिल्ली से मंगाए गए 35 क्विंटल पैकेट्स - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कैंची मेले में इस बार कागज की थैलियों में दिया जाएगा प्रसाद, दिल्ली से मंगाए गए 35 क्विंटल पैकेट्स

Yogita Bisht
2 Min Read
कैंची धाम

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में हर साल 15 जून को स्थापना दिवस के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाखों लोग देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं। इस बार कैंची मेले में श्रद्धालुओं को कागज की थैलियों प्रसाद दिया जाएगा।

कैंची मेले में कागज की थैलियों में मिलेगा प्रसाद

कैंची मेले के लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाबा नीम करौली के धाम में यूं तो साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन जून के महीने में यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। 15 जून को तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इस बार कैंची मेले में भक्तों को कागज की थैलियों में प्रसाद दिया जाएगा।

दिल्ली से मंगाई गई 35 क्विंटल थैलियां

15 जून को लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं कागज की थैलियों में प्रसाद देने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने दिल्ली से 35 क्विंटल कागज की थैलियां मंगाई गई हैं।

इसके साथ ही सब्जी देने के लिए तीन लाख गिलास भी मंगाए गए हैं। बता दें कि कि हर साल कैंची मेले में सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार ये संख्या दो लाख पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।

प्रसाद में भक्तों को दिया जाता है मालपुआ

कैंची धाम में भक्तों को प्रसाद में मालपुआ दिया जाता है। इसके साथ ही सब्जी भी दी जाती है। प्लास्टिक की थैलियों और गिलास से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है इसलिए इस बार कागज की थैली और गिलास मंगाए गए हैं। बता दें कि हजारों लोग मेले के शुरू होने से पहले ही तैयारियों में जुट जाते हैं।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।