National : इस बार Maha Kumbh में तैरता हुआ आलीशान कॉटेज, पर्सनल कुंड, खास होगा जल महल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस बार Maha Kumbh में तैरता हुआ आलीशान कॉटेज, पर्सनल कुंड, खास होगा जल महल

Renu Upreti
3 Min Read
This time in Maha Kumbh, luxurious floating cottage, personal pond, Jal Mahal will be special.

Maha Kumbh 2025 में इस बार न केवल आस्था का संगम देखने को मिलेगा बल्कि तकनीक और आधुनिकता का भी अद्भुत मेल दिखेगा। संगम पर हर आम से लेकर खास के लिए ऐसी व्यवस्थाएं होंगी जो किसी राजसी मेले से कम नहीं लगती। खासतौर पर वीवीआईपी मेहमानों के लिए यह कुंभ का अनुभव और भी यादगार होने वाला है।

आधुनिक फ्लोटिंग कॉटेज हर सुविधा से लैस

संगम के VVIP घाट पर इस बार आधुनिक फ्लोटिंग कॉटेज ने नया आकर्षण जोड़ा है। ये तैरता हुए आलीशान कॉटेज हर सुविधा से लैस है और मेहमानों को गंगा जमुना के संगम पर रहने का अद्भुत अनुभव देते हैं। इन फ्लोटिंग कॉटेज को देखकर ऐसा महसूस होता है जैसे संगम पर एक भव्य जल महल साकार हो गया है।

प्राइवेट स्नान कुंड भी मौजूद

यहां पर मेहमान प्राइवेट रुप में ठहर सकते हैं। यहां एक आरामदायक ड्राइंगरुम भी है। साथ ही स्नान के लिए प्राइवेट स्नान कुंड भी मौजूद है। विशिष्ट मेहमान यहां संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने के साथ-साथ इसका प्राकृतिक और भव्य नजारा भी पूरे आराम के साथ देख सकते हैं।

स्पीड बोट और अत्याधुनिक मोटर बोट का खास इतंजाम

इसी के साथ इस बार कुंभ में स्पीड बोट और अत्याधुनिक मोटर बोट का खास इतंजाम किया गया है। हर बोट में 6 लोग सवार हो सकते हैं। बोट्स में उच्च स्तर की सुरक्षा सुविधाएं जोड़ी गई हैं। लगभग दो दर्जन बोट्स संगम और कुंभ की सुरक्षा के लिए लगाई जाएंगी। यह बोट्स न केवल सुरक्षा के लिए हैं, बल्कि सैलानियों को संगम की खूबसूरती और साइबेरियन पक्षियों के बीच रोमांचक यात्रा का भी अनुभव कराएंगी।

क्रूज और VVIP घाट का जलवा Maha Kumbh में जलवा

संगम में किले से सटे VVIP घाट पर एक ओर क्रूज खड़ा है, तो दूसरी ओर स्पीट बोट्स की नई चमक दिखाई देती है। क्रूज पर सवार होकर VVIP मेहमान संगम की भव्यता और साइबेरियन पक्षियों की चहचहाहट का लुफ्त भी उठा सकते हैं। इसी के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए भी इस बार खास इतंजाम किए गए हैं।

Share This Article