Highlight : इस राज्य में लगेगा 15 दिन का लॉकडाउन, आज कैबिनेट बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस राज्य में लगेगा 15 दिन का लॉकडाउन, आज कैबिनेट बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला!

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
(Lockdown 4.O in Maharashtra

(Lockdown 4.O in Maharashtraदेशभऱ में कोरोना का कहर जारी है जिसने विकराल रुप ले लिया है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और साप्ताहिक कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं कई राज्यों में हालात बेकाबू हो चले गैं। बात करें राजस्‍थान की तो राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार बड़ा फैसला आज ले सकती है। बता दें कि आज रविवार दोपहर 12:30 बजे सीएम आवास पर कैबिनेट बैठक है। इस दौरान राज्य सरकार कुछ और कड़े कदम उठा सकती है. संभावना यह जताई जा रही है कि ज्यादा संक्रमण वाले चार-पांच जिलों में 15 दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है, जिसमें जयपुर, जोधपुर उदयपुर, बीकानेर, कोटा आदि बड़े शहर शामिल हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 9046 के सामने आए हैं, वहीं 37 लोगों की मौत भी हुई है. सीएम अशोक गहलोत ने इसे लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर करीब साढे 3 घंटे समीक्षा की. बैठक में अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं जिन पर राज्य सरकार आज होने वाली बैठक में निर्णय लेगी.

Share This Article