Highlight : देश का ये प्रदेश कोरोना मुक्त होने को अग्रसर, तीन दिनों से एक भी नया मरीज नहीं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश का ये प्रदेश कोरोना मुक्त होने को अग्रसर, तीन दिनों से एक भी नया मरीज नहीं

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
covid infections in india

एक केंद्र शासित प्रदेश ने पिछले तीन दिनों में एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला दर्ज नहीं किया है, जबकि भारत के नए कोविड-19 मामले आज दो महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं।


covid infections in india

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ने पिछले तीन दिनों में कोई नया कोविड-19 मामला दर्ज नहीं किया है। 25 अगस्त से केंद्र शासित प्रदेश में कुल कोविड-19 मामले 7,560 थे।

अंडमान में केवल तीन सक्रिय कोविड-19 मामले हैं और तीनों मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं। केंद्र शासित प्रदेश ने भी अब तक कोविड-19 से संबंधित किसी भी मौत की सूचना नहीं दी है। केंद्र शासित प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 129 रहा।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 4,82,951 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। कुल परीक्षण सकारात्मकता दर 1.57% है। अब तक कुल 3,55,383 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है। जिनमें से 2,51,181 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है और 1,04,202 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिली हैं।

केरल में आए 32,801 नए मामले
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि आज आए 46,759 में से अकेले केरल ने पिछले 24 घंटों में 32,801 मामले दर्ज किए हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले अब 1,95,254 हो गए हैं, जो भारत में सबसे अधिक हैं।

Share This Article