Dehradun : बेरोजगार युवकों को ऐसे बनाते थे ठगी का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेरोजगार युवकों को ऐसे बनाते थे ठगी का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
fraud

अगर आपको कभी फोन आए जिसमें कहा जाए Hello, This side, HR head of IBM company, this is your interview call for data entry post तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि ये एक साइबर ठगी का प्रयास हो सकता है. हाल ही में एसटीएफ ने इस तरह ठगी करने वाले गिरह का पर्दाफाश किया है. जो बेरोजगार युवकों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी का झांसा देकर प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर पैसा ऐंठते थे.

बेरोजगार युवकों के साथ ठगी करने वाले आरोपी अरेस्ट

एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गिरोह IBM, HCL, Tech-Mahindra, Amazon जैसी दिग्गज कम्पनियों के नाम पर फर्जी जॉब ऑफर लेटर देकर लाखों रुपए की ठगी कर रहा था. एसटीएफ ने गिरोह के दो मुख्य सदस्य को देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र से अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 7 प्रिएक्टिव SIM कार्ड, 12 ATM कार्ड, 7 मोबाईल फोन, 2 पासबुक और 4 वॉकी टॉकी सेट बरामद हुए हैं.

ऐसे बनाते थे ठगी का शिकार

आरोपियों की पहचान ईश्विंदर शेरगिल (30) निवासी और विवेक रावत (32) निवासी पौडी गढ़वाल के रूप में हुई है.एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह गिरोह दक्षिण भारतीय राज्यों के बेरोजगार युवकों को निशाना बनाता था और ऑनलाइन टेस्ट पास करवा कर उन्हें जॉब ऑफर देने का झांसा देता था, फिर विभिन्न नामों से पैसे जमा करवा दिए जाते थे. एसटीएफ अब गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।