हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े हुई डकैती ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. इस वारदात में 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुसकर करीब पांच करोड़ रुपए के जेवरात लूट लिए. एसएसपी हरिद्वार ने खुद मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ़्तारी के निर्देश दिए.
बदमाशों ने दिनदहाड़े ऐसे डाला डाका
बता दें चार से पांच नाकाबपोश ज्वेलरी शॉप में घुसे. आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए गन पॉइंट पर चिली स्प्रे का इस्तेमाल कर दुकान में मौजूद लोगों को असहाय कर दिया. इसके बाद काउंटर तोड़कर जेवरात समेट लिए. बता दें ये पूरी घटना के दौरान शोरूम में गोली भी चलाई गई. जिसके बाद आरोपी दुकान से फरार हो गए. दिनदहाड़े शहर के बीचों बीच लूट की घटना से व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल है.
घेरे में आई पुलिस की कार्यशैली
मामले को लेकर व्यापारी विशाल गर्ग ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फोन पर सूचना देने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं.
बदमाशों के धरपकड़ के प्रयास जारी
बता दें हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल खुद मौके पर मौजूद हैं. एसएसपी ने दुकान मालिक से वार्ता कर पूरी घटना की जानकारी ली. एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विभिन्न टीमों का गठन कर जल्द से जल्द आरोपियों को अरेस्ट करने के निर्देश दिए. घटना के बाद से हरिद्वार के व्यापारियों में डर का माहौल है.