Dehradun : सीएम धामी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ ऐसे मनाया अपना जन्मदिन, देखें तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ ऐसे मनाया अपना जन्मदिन, देखें तस्वीरें

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
सीएम धामी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ ऐसे मनाया अपना जन्मदिन, देखें तस्वीरें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण (nivh) संस्थान पहुंचे और दृष्टिबाधितार्थ बच्चों साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। सीएम ने बच्चों को केक खिलाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

CM DHAMI BIRTHDAY

सीएम धामी ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

सीएम धामी के जन्मदिन के मौके पर दृष्टिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक आदर्श विद्यालय के बच्चों ने खुद से बनाया मॉडल मुख्यमंत्री को उपहार में दिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि मुझे हर बार इस दिन पर यहां बच्चों के बीच आने का इंतजार रहता है. यहां आकर बहुत अच्छा लगता है. सीएम ने कहा कि मैं भगवान से आप सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

CM DHAMI BIRTHDAY

ऐसा कोई काम नहीं है जो आप लोग नहीं कर सकते हैं : CM

सीएम धामी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में आप सभी लोग जिस किसी भी क्षेत्र में जाएंगे, वहां निश्चित ही सफलता पाएंगे. सीएम ने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं है जो आप लोग नहीं कर सकते हैं. सीएम ने कहा पीएम मोदी दिव्यांग बच्चों की सर्वांगीण उन्नति के लिए प्रयासरत हैं. दिव्यांग शब्द भी पीएम मोदी द्वारा ही दिया गया है.

CM DHAMI BIRTHDAY

सीएम ने की आपदा प्रभावितों के बीच जाने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि इस बार हमें प्रदेश में कई स्थानों पर आपदा की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम धामी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे आज के दिन आपदा से प्रभावित लोगों के बीच जाएं और उनकी जो सेवा, मदद हो सकती है वे करें.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।