Entertainment : Jr NTR संग काम करना चाहता है हॉलीवुड का ये मशहूर डायरेक्टर, इंटरव्यू के दौरान कहा वो बहुत कूल हैं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jr NTR संग काम करना चाहता है हॉलीवुड का ये मशहूर डायरेक्टर, इंटरव्यू के दौरान कहा वो बहुत कूल हैं

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
JR NTR

RRR फिल्म एक साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई थी। तब से लेकर आज तक फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में अभिनय करने वाले अभिनेताओं ने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुर्खिया बटोरी है। दोनों ही एक्टर एनटीआर और राम चरण की ग्लोबल फैन फॉलोइंग बढ़ गई है।

बड़े-बड़े अभिनेता और निर्देशक भी सितारों के फैन बन गए। ऐसे ही एक विदेशी निर्माता को भी RRR फिल्म में JR NTR  भा गए। हम बात कर रहे है जेम्स गन की। जिन्होंने ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। हाल ही में जेम्स गन ने अभिनेता संग काम करने की बात कहीं है।

अभिनेता संग काम करने की जताई इच्छा  

तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर RRR फिल्म में अभिनय करके विश्व में अब तक सुर्खिया बटोर रहे है। कई लोग उनके फैन बन गए है। अब इस लिस्ट में एक बड़ा नाम भी जुड़ गया है। ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ के निर्देशक जेम्स गुन JR NTR की एक्टिंग से प्रभावित हुए। साथ ही उन्होंने अभिनेता संग काम करने की ख्वाइश जताई है।

Entertainment News

इंटरव्यू के दौरान कही ये बात

हॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक जेम्स गुन ने एक इंटरव्यू के दौरान एक सवाल पुछा गया। उनसे पुछा गया की आप किसी भारतीय एक्टर को गार्डियन यूनिवर्स का हिस्सा बनाएंगे? अगर हनन तो वो कौन सा एक्टर होगा ? इसका जवाब देते हुए निर्माता ने खा की वो RRR

के अभिनेता JR NTR के साथ काम करना चाहेंगे। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अभिनेता का फिल्म में सीन भी याद किया जिसमें एनटीआर सभी जानवरों के साथ पिंजरें से बाहर आते है। आगे उन्होंने बताया की फिल्म में एनटीआर उन्हें काफी कूल लगे। 

बॉलीवुड फिल्मों के प्रति जेम्स का प्यार

इंटरव्यू में ही जब उनसे पुछा गया की एनटीआर के लिए उन्होंने कोई  रोल सोचा है। तो जेम्स ने खा इस चीज़ के लिए उन्हें सोचना होगा। इस चीज़ में उन्हें समय लगेगा। इसके साथ ही जेम्स ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रति अपना प्यार जाहिर किया।

जेम्स ने बताया की फिल्म गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी में बॉलीवुड से प्रेरित होकर ही उन्होंने म्यूजिक डाला है। उन्होंने आगे कहा की बॉलीवुड  फिल्मों की जो बात मुझे पसंद है वो ये है की वो सभी कला को दिखाती है । साथ ही लोगों का मनोरंजन भी करती है।  

Jr NTR वर्क फ्रंट 

Jr NTR को आखरी बार निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म RRR में देखा था। इसके बाद उनकी फिल्म ‘एनटीआर 30’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में अभिनेता के अलावा जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में है।

Share This Article