डीएम पौड़ी ने अंकिता भंडारी के परिजनों से आज मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी। इसके साथ ही अंकिता भंडारी के नाम पर कॉलेज का नाम रखने को लेकर भी चर्चा की।
अंकिता के परिवार से मिलने पहुंचे डीएम आशीष चौहान
पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान आज शनिवार को अंकिता भंडारी के गांव पहुंचे। डीएम ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात कर चर्चा की। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान जानकारी देते हुए बताया कि अंकिता भंडारी के परिजन समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय व उनके आवास में मिलने आते रहते थे। जिस पर आज उनके द्वारा खुद अंकिता के परिजनों से मुलाकात की गई।
अंकिता के नाम पर हो सकता है इस कॉलेज का नाम
डीएम पौड़ी ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान गांव में पानी की समस्या, रोड की समस्या को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता भंडारी के नाम पर रखने पर भी चर्चा हुई।
डीएम ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
जिलाधिकारी ने बताया कि डॉ आशीष चौहान ने कहा कि अंकिता भंडारी के परिजनो को उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निदान को लेकर सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।