Highlight : इस CM ने कहा : नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाएगी BJP, जानें फिर क्या हुआ ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इस CM ने कहा : नेपाल और श्रीलंका में सरकार बनाएगी BJP, जानें फिर क्या हुआ ?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
biplav dev

biplav dev

 

नई दिल्ली: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बिप्लब देब ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि था कि गृह मंत्री अमित शाह के दम पर भाजपा नेपाल और श्रीलंका में भी सरकार बना सकते हैं. उस बयान को लेकर पड़ोसी देश नेपाल से प्रतिक्रिया आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी नेपाल और श्रीलंका तक अपनी सरकार बनाएगी. ट्विटर पर एक यूजर ने बिप्लब देब के बयान की एक रिपोर्ट को शेयर किया था, जिसके बाद नेपाली विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने मंगलवार को बताया कि उनके देश ने इस बयान पर भारत के सामने श्औपचारिक आपत्तिश् जता दी है.

टिट्वर पर इस रिपोर्ट को शेयर करने वाले यूजर को रिप्लाई देते हुए ग्यावली ने कहा, ‘इस पर पहले से औपचारिक तौर पर आपत्ति जताई जा चुकी है. काठमांडू पोस्ट ने एक रिपोर्ट में बताया था कि नेपाल ने बिप्लब देब के उस बयान को संज्ञान में लिया है, जिसमें उन्होंने भारतीय गृहमंत्री अमित शाह के हवाले से कहा था कि बीजेपी अपनी पार्टी का प्रसार नेपाल में भी करेगी.

नई दिल्ली में नेपाली दूतावास के एक राजनयिक ने काठमांडू पोस्ट को बताया कि नेपाली राजदूत नीलांबर आचार्य ने भारतीय विदेश मंत्रालय में नेपाल और भूटान के प्रभारी संयुक्त सचिवअरिंदम बागची को फोन किया था और बिप्लब देब के बयान पर आपत्ति जताई थी.

Share This Article