Highlight : दुश्मनों का सीना छलनी करेगी ये कार्बाइन, एक मिनट में दागेगी इतनी गोलियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुश्मनों का सीना छलनी करेगी ये कार्बाइन, एक मिनट में दागेगी इतनी गोलियां

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ARDE

ARDE

 

नई दिल्ली : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) लगातार रक्षा के लिए नए-नए अविष्कार कर रही है। अब DRDO ने दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए अचूक मारक क्षमता वाली कार्बाइन बनाई। उसका फाइनल ट्रायल को भी पूरा कर लिया गया है। DRDO के अनुसार यह अब सेना के उपयोग के लिए पूरी तरह तैयार है।

इस कार्बाइन को DRDO की पुणे लैब और कानपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने मिलकर बनाया है। डीआरडीओ  ने कहा कि इस कार्बाइन के निर्माण से CFPF और BSF की तरह राज्य की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CPF) के शस्त्रागार का आधुनिकीकरण करने में भी मदद मिलेगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार 5.56×30 मिमी प्रोटेक्टिव कार्बाइन का गर्मियों में उच्चतम तापमान और सर्दियों में हाई एल्टीट्यूट वाले क्षेत्रों में परीक्षण की एक श्रृंखला का यह अंतिम चरण था। जॉइन्ट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन ने शानदार मारक क्षमता और सटीक निशाने के कड़े  मानदंडों को पूरा किया है।

जेवीपीसी को कभी-कभी मॉडर्न सब मशीन कार्बाइन (MSMC) भी कहा जाता है जो 700 राउंड प्रति मिनट की दर से फायर कर सकती है। इस हथियार का प्राथमिक उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाए बिना टारगेट पर हमला करना है।इस कार्बाइन के लिए गोलियां पुणे की एम्यूनेशन फैक्टरी में तैयार होंगी।कार्बाइन एक ऐसा हथियार है, जिसमें राइफल की तुलना में छोटा बैरल होता है। इसे भारतीय सेना के जवानों की आवश्यकताओं  के अनुसार डिजाइन किया गया है जिससे वे दुश्मनों को पटखनी दे सके।

1980 के आखिर में ARDE (Armament Research & Development Establishment) ने 5.56 x 45 mm क्षमता के छोटे हथियारों को बनाना शुरू किया था जिसे बाद में INSAS (Indian Small Arms System) नाम दिया गया। हथियारों के इस श्रेणी में राइफल, लाइट मशीन गन (LMG) के साथ-साथ इनके गोला-बारूद और सामान भी शामिल थे। INSAS पर कई तरह के टेस्ट किए गए। कई तरह के वातावरण में इनको इस्तेमाल किया गया और 1994 में लॉन्च किया गया।

Share This Article