National : UP की सीसामऊ सीट पर जीती ये प्रत्याशी, 8 हजार वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी को हराया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UP की सीसामऊ सीट पर जीती ये प्रत्याशी, 8 हजार वोटों से बीजेपी के प्रत्याशी को हराया

Renu Upreti
1 Min Read
This candidate won from Sisamau seat of UP

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे। आज 23 नवंबर को नतीजे सामने आ रहे हैं। इन 9 सीटों पर कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट भी शामिल है।

बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में इस बार सीसामऊ से 11 प्रत्याशियों का नामांकन दर्ज हुआ था। बीजेपी ने इस सीट से सुरेश अवस्थी को उतारा था। वहीं सपा ने नसीम सोलंकी और बसपा ने वीरेंद्र कुमार को टिकट दिया था।

किसने सीटी सीसामऊ सीट?

बता दें कि सीसामऊ में लगातार 20 राउंड वोटों की गिनती हुई जिसमें से लगातार सपा के नसीम सोलंकी आगे चल रहे थीं। वहीं अब उन्होनें 8  हजार से ज्यादा वोटों के साथ जीत को अपने नाम दर्ज कर लिया है। नसीम सोलंकी ने 20 राउंड की गिनती पूरी होते ही 69,714 वोट के साथ जीत का परचम लहरा दिया है।

Share This Article