Entertainment : 'जवान' का प्रीव्यू जारी होते ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ प्रिडिक्ट, इस अभिनेता ने बताई ओपनिंग डे की कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘जवान’ का प्रीव्यू जारी होते ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ प्रिडिक्ट, इस अभिनेता ने बताई ओपनिंग डे की कमाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
JAWAAN1

शाहरुख खान की चर्चित फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू आज यानि की 10 जुलाई को मेकर्स द्वारा जारी किया गया है। प्रीव्यू वीडियो को देखने के बाद फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है। ट्विटर पर भी फिल्म के प्रीव्यू को पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे है।

ऐसे में बॉलीवुड के एक अभिनेता ने फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी प्रेडिक्ट कर लिया है। ये और कोई नहीं बल्कि केआरके है। कमाल आर खान अपने आप को ट्रेड एनालिस्ट बताते है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया प्रिडिक्ट

अक्सर सोशल मीडिया पर केआरके फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और उनकी फिल्मों पर अपनी राय रखते है। ऐसे में उन्होंने शाहरुख़ खान की फिल्म जवान पर भी टिपण्णी की है। अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से केआरके ने जवान का प्रीव्यू देखकर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को प्रिडिक्ट किया है।

ट्वीट कर लिखा ये

उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘जवान का ट्रेलर देखा! इस फिल्म का प्रीव्यू देखकर पता चलता है की ये फिल्म १०० प्रतिशत साउथ स्टाइल में होने वाली है। फिल्म में 80 प्रतिशत वीएफएक्स होगा।

जिसकी वजह से शाहरुख़ खान 30 साल का लग रहा है। साउथ के जैसे ही फिल्म के निर्देशक एटली ने मसाला फिल्म बनाई है। फिल्म ओपनिंग डेट पर 50 कराए की कमाई करेगी।’

दीपिका पादुकोण का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस

केआरके का ये ट्ववीट सॉशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फिल्म में शशरूख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण और संजय दूत का इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है। फिल्म ७ सितम्बर को इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।

Share This Article