Sports : पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान गजब ड्रामा, लिफ्ट में फंसे अंपायर, रोकना पड़ा खेल, देखिए विडियो - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान गजब ड्रामा, लिफ्ट में फंसे अंपायर, रोकना पड़ा खेल, देखिए विडियो

Uma Kothari
2 Min Read
Richard Illingworth

Richard Illingworth: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऐसे में सीरीज के द्दूसरे टेस्ट में एक गजब का ड्रामा दर्शकों को देखने को मिला।

अंपायर की वजह से रोका गया खेल

अक्सर मैच प्लेयर्स या बारिश के कारण रोका जाता था। लेकिन क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई मुकाबला अंपायर की वजह से रोका गया। दरअसल लंच के बाद थर्ड अंपायर अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे। जिसके चलते मैच को कुछ मिनटों के लिए रोक दिया गया।

लिफ्ट में फंसे थर्ड अंपायर

दरअसल ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच चल रहे दुसरे टेस्ट के तीसरे दिन थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लुक के बाद लिफ्ट में फंस गए।

जिसके कारण कुछ मिनटों के लिए खेल को रोक दिया गया। मैच के दौरान जब थर्ड अंपायर की सीट पर कैमरा पैन किया गया तो इलिंगवर्थ(Richard Illingworth) अपनी सीट पर नहीं थे। जिसके बाद कॉमेंटेटर ने बताया की अंपायर लिफ्ट में फंस गए हैं।

खिलाड़ियों को फील्ड अंपायर ने दी जानकारी

ग्राउंड पर मौजूद खिलाडयों को फील्ड अंपाायर माइकल गफ और जोएल विल्सन ने इस बात की जानकारी दी। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मार्नस लैबुशेन क्रीज पर थे। इसकी वजह से खेल कुछ मिनटों के लिए रोक दिया गया। थर्ड अंपायर के आने के बाद खेल को दोबारा से शुरू किया गया।

Share This Article