देहरादून : फिल्मों में तो हीरो-हीरोइन धमाल मचाते हैं। हीरो एक्शन में नजर आते हैं। कई फिल्मों की कहानी आंखों में आंसू छलका देती है।लेकिन इन दिनों कोरोना से जंग लड़ रही हमारी उत्तराखंड पुलिस किसी हीरो से कम नहीं है। हीरों तो पर्दे पर जलवा बिखेरते हैं लेकिन हमारे वर्दी धारी योद्धाओं ने तो हर किसी का दिल जीता है और हर किसी के दिल पर राज करने को है।
जी हां रील लाइन हीरो हीरोइन में वो बात कहां जो इन असल योद्धाओं में है। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिन रात सड़कों पर तैनात हमारे उत्तराखंड पुलिस समेत पूरे देश की पुलिस को हम सलाम करते हैं।
देहरादून पुलिस का वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि इन दिनों देहरादून पुलिस के कामों की और उनकी कोरोना को लेकर जारी जंग को लेकर एक वीडियो बनाया गया है जो कि खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी और अधिकारी जी जां से लोगों को कोरोना से बचाने की जद्दोजहद में। गरीब क्या अमीर क्या वर्दी सब पर बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रही है। इस बीच पुलिस ने सिर्फ गरीबों और जरुरतमंदों की मदद कर रही है बल्कि झुग्गी-झोपड़ियों वालों तक को कोरोना से बचाने और उन्हें मास्क पहनाती दिख रही है। देहरादून पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एक बुजुर्ग एक पुलिस अधिकारी का हाथ पकड़ा
बता दें कि देहरादून की प्रेमनगर थाना पुलिस ने एक वृद्ध आश्रम को गोद लिया है जिसकी केयर टेकर का निधन हो गया।आश्रम को चलानेवाला कोई न था तो ऐसे में प्रेमनगर पुलिस ने दरिया दिली दिखाई और आश्रम को गोद लिय़ा. इस दौरान की एक वीडियो क्लिप ने लोगों की आंखें छलका दी। एक बुजुर्ग एक पुलिस अधिकारी का हाथ पकड़ माथे पर लगाते हैं औऱ शुक्रिया अदा करते हैं। देहरादून समेत पूरी उत्तराखंड पुलिस को हमारा सलाम है।
परिवार तो पुलिसवालों का भी है लेकिन..
लोगों से हमारी अपील है कि इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें। जिंदगी जरुरी है क्योंकि आपका परिवार आपके लिए है आपका इंतजार कर रहा है। परिवार तो पुलिसवालों का भी है लेकिन वो वर्दी के फर्ज, जिम्मेदारी के आगे वो नतमस्तक हैं। वर्दीधारियों के लिए राज्य की जनका की सेवा औऱ सुरक्षा पहले हैं इसलिए इस घड़ी में पुलिस का साथ दें। जय हिंद