National : देश के इन दो राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, जानिए विशेषज्ञों ने क्या सलाह दी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश के इन दो राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, जानिए विशेषज्ञों ने क्या सलाह दी

Renu Upreti
2 Min Read
national news
corona case

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। विभिन्न राज्यों में एक्टिव केस के साथ कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले भी बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 628 नए मामले सामने आए हैं।

देश में 24 दिसंबर तक कोरोना के जेएन.1 वेरिएंट के कुल 63 मामले सामने आए हैं। गोवा में सबसे ज्यादा 34 मामले, महाराष्ट्र से 9, कर्नाटक से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए हैं।

इन दो राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज

केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा देखने को मिले हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 128 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामले 3,128 हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में 50 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं जिनमें से जेएन.1 के नौ मामले सामने आए, जिससे राज्य में नए वेरिएंट के कुल 10 मामले हो गए हैं। इन 10 मामलों में से पांच ठाणे में, दो पुणे में और एक-एक सिंधुदुर्ग, अकोला और पुणे ग्रामीण जिलों में हैं।

विशेषज्ञों ने क्या सलाह दी

कोरोन के बढ़ते मामलों के बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत में वैज्ञानिक समुदाय नए कोविड सब-वेरिएंट की जांच कर रहा है और राज्यों को जांच बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होनें कहा कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 उप-संस्करण का पता चला है, लेकिन अभी चिंता का कोई कारण नहीं है। पॉल ने कहा कि 92 फीसद लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं।   

TAGGED:
Share This Article