IPL 2024 अपने अपने अंतिम पड़ाव पर है। जल्द ही टॉप चार टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए भिड़ंत देखने को मिलेगी। ऐसे में प्लेऑफ से पहले ही कुछ खिलाड़ी वापस अपने देश लौट रहे हैं। जिसमें जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन आदि प्लेयर शामिल है। इस बीच लिविंगस्टोन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट भी शेयर किया है।
IPL 2024 प्लेऑफ से पहले लियाम लिविंगस्टोन लौटे अपने देश
पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन घुटने की चोट के चलते सोमवार को ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले वो अपनी घुटने की चोट को सही करना चाहते है। ऐसे में लिविंगस्टोन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया।
उन्होंने लिखा, ‘IPL का एक और साल निकल गया, आने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपने घुटने की चोट से उभारना होगा। एक बार फिर पंजाब किंग्स के फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’ बता दें की पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। 12 मैचों में टीम ने केवल चार मुकाबलों में जीत हासिल की है।
जोस बटलर समेत इन खिलाड़ियों ने भी छोड़ा IPL
लिविंगस्टोन के साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विल जैक्स और रीस टॉपली भी इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए। बता दें की इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम के बीच 22 मई से टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है। ऐसे में इंग्लैंड टीम का हिस्सा बनाने के लिए प्लेयर्स ने आईपीएल छोड़ दिया है।
ये खिलाड़ी भी जल्द होंगे रवाना
पाकिस्तान के खिलाफ इस टी 20 सीरीज के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ICC T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। जहां चार जून से टीम अभियान की शुरुआत करती नजर आएंगी।
इंग्लैंड की वर्ल्ड कप स्क्वाड में आईपीएल में खेल रहे मोइन अली, सैम करन, जॉनी बेयरस्टो और फिल सॉल्ट शामिल है। ऐसे में ये प्लेयर्स भी जल्द ही इंग्लैंड के ले रवाना होंगे।