
कोरोना को लेकर रोजाना नए-नए शोध और खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में किए गए एक शोध के मुताबिक ‘ओ’ ब्लड ग्रुप वालों में कोरोना के संक्रमण का खतरा कम रहता है। अगर ‘ओ’ ब्लड ग्रुप वाले लोग संक्रमण की चपेट में आ भी जाते हैं, तो गंभीर परिणामों की आशंका कम हो जाती है। प्रतिष्ठित पत्रिका ब्लड एडवांसेज में छपे एक शोध में यह दावा किया गया है कि ‘ओ’ ब्लड ग्रुप वाले लोग कोरोना की चपेट में बहुत कम आते हैं।
शोधकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न डेनमार्क के टोर्बन बैरंगटन का कहना है कि उनके देश की स्थितियां अलग हैं।शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए 4.73 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस की जांच की। इस अध्ययन में पाया गया कि जितने लोग कोरोना संक्रमित थे, उनमें ओ पॉजिटिव वाले काफी कम थे।
संक्रमितों में ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप वालों की संख्या सबसे ज्यादा थी। शोधकर्ता ए, बी और एबी ब्लड ग्रुप के मध्य संक्रमण की दर में कोई खास अंतर नहीं ढूंढ पाए। शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर ए और एबी ब्लड ग्रुप वाले लोग कोरोना की चपेट में आ जाते हैं तो उनको सांस लेने में काफी दिक्कत होती है।