Big News : तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे उत्तराखंड के ये लोग, लिस्ट में शामिल हैं 24 नाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे उत्तराखंड के ये लोग, लिस्ट में शामिल हैं 24 नाम

Yogita Bisht
2 Min Read
Latest data on electoral bonds made public
Latest data on electoral bonds made public

उत्तराखंड के 24 लोग अगले तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ये सभी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा क के तहत इन सभी व्यक्तियों को अयोग्य माना है।

चुनाव नहीं लड़ पाएंगे उत्तराखंड के ये लोग

भारत निर्वाचन आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा ‘क’ के तहत उत्तराखंड के 24 लोगों को अयोग्य माना है। इन सभी ने आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक समय पर सूचना उपलब्ध नहीं कराई। जिसके बाद इन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने इन 24 नामों की सूची भी जारी कर दी है।

लिस्ट में शामिल हैं 24 नाम

बता दें कि सल्ट से राकेश नाथ, भोले शंकर आर्य, ललित मोहन सिंह को 23 मार्च 2023 से 23 मार्च 2026 तक अयोग्य करार दिया गया है। इसके साथ ही जागेश्वर के मनीष सिंह नेगी और हरिद्वार ग्रामीण से साजिद अली को भी अयोग्य घोषित कर दिया गया है। पौड़ी से हरी कुमार, बागेश्वर से अमरीश कुमार और पिरान कलियर से शहबान भी अगले तीन सालों तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

अगले तीन साल तक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव

गंगोलीहाट से रेखा, खानपुर से मनोरमा त्यागी, घनसाली से विजय प्रकाश, कोटद्वार से महिमा चौधरी, बीएचईएल रायपुर अजय कुमार व इशांत कुमार, रुड़की से गुलबहार, किच्छा से उबेद उलाह खान उर्फ नवाब राशिद खान, रायपुर से अमर सिंह सवेदिया, रायपुर रोड से रामू राजोरिया और जसपुर नफीस आजाद अगले तीन सालों तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।