Big News : हॉफ की कुर्सी की दौड़ में ये चार अफसर शामिल, एक मई को हो सकती है डीपीसी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हॉफ की कुर्सी की दौड़ में ये चार अफसर शामिल, एक मई को हो सकती है डीपीसी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
forest department

वन विभाग में 30 अप्रैल यानी आज विभागीय प्रमुख विनोद कुमार सिंघल रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद हॉफ की कुर्सी कौन संभालेगा इसके लिए चर्चाएं तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसके लिए एक मई को डीपीसी हो सकती है। हॉफ की कुर्सी के लिए चार नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं।

हॉफ की कुर्सी के लिए चार नाम पर चर्चा

  • इस लिस्ट में सबसे ऊपर पीसीसीएफ अनूप मलिक का नाम शामिल है। अनूप मलिक वर्ष 1987 बैच के आईएफएस मलिक वर्तमान में मुख्य परियोजना निदेशक, उत्तराखंड वन संसाधन परियोजना के पद पर तैनात हैं।
  • दूसरा नाम इस लिस्ट में डॉ धनन्जय मोहन का है। डॉ धनन्जय मोहन वर्ष 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। जो इस समय वन पंचायत की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
  • तीसरा नाम लिस्ट में डॉ विजय कुमार का है। विजय कुमार भी वर्ष 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। जो इस समय बैंबू बोर्ड की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
  • चौथा नाम इस लिस्ट में वर्तमान पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ डॉ समीर सिन्हा का है। डॉ समीर सिन्हा को भी मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। समीर सिन्हा वर्ष 1990 के आईएफएस अधिकारी हैं।

पांचवा नाम भी था शामिल

इस सूची में पांचवा नाम पीसीसीएफ केएम राव का नाम शामिल था। लेकिन शुक्रवार को ही शासन के निर्देश पर केएम राव को उत्तराखंड वन विकास निगम की जिम्मेदारी दे दी गई। ऐसे में हॉफ की कुर्सी की दौड़ में अब चार ही नाम शामिल बताये जा रहे हैं।

विभाग के नए मुखिया की तैनाती को लेकर प्रक्रिया शुरू

जानकारी के मुताबिक वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि वन विभाग के नए मुखिया की तैनाती को लेकर शासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इसके लिए डीपीसी बुलाई जाएगी। वरिष्ठता और कामकाज के साथ मानकों के तहत ने हॉफ का चयन होगा ।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।