Highlight : ये जिले हॉटस्पॉट : आज रात 12 बजे से होंगे सील, मास्क पहनना अनिवार्य - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ये जिले हॉटस्पॉट : आज रात 12 बजे से होंगे सील, मास्क पहनना अनिवार्य

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsयूपी में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के 15 जिलों को रात 12 बजे से सील करने का निर्णय लिया है। अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि आगरा में  22, नोएडा और कानपुर में 12, वाराणसी में चार, शामली में तीन, मेरठ में सात, बुलंदशहर में तीन तो वहीं लखनऊ में आठ हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं।

यूपी सरकार ने हॉटस्पॉट वाली जगहों की जानकारी दी। इसके साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।कोरोना के संक्रमण और 15 जिलों के बारे में यूपी सरकार ने प्रेसवार्ता के माध्यम से बताया कि राशन और मेडिकल सप्लाई की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। सरकार इन इलाकों में रहने वाले लोगों को घर पर सामान डिलीवरी करेगी। अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Share This Article